बाढ़ और बारिश से बेहाल जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) में भारतीय सेना एक बार फिर देवदूत बनकर उतरी है, भारतीय सेना की इंजीनियर इकाई ने पुंछ इलाके के चांडक गांव में बाढ़ में फंसे 4 स्थानीय लोगों का सफल रेसेक्यू किया, जम्मू कश्मीर में हुई भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है , यहां आई भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं, भारी बारिश की वजह से पुंछ इलाके के चांडक गांव में अचानक बाढ़ आ गई, इस दौरन 4 स्थानीय युवक फंस गए थे
#JammuKashmir #Poonch
jammu kashmir heavy rainfall, jammu kashmir rain, jammu kashmir weather, jammu kashmir baadh , Chandak village,Indian Army Engineers unit rescue four locals, indian armry rescue operation, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़